Google Adsense के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। यदि आप 18 वर्ष से छोटे हैं, तो आप अपने माता-पिता को अपनी ओर से आवेदन करने के लिए कह सकते हैं।
यदि आप Blogging में नए हैं या Adsense के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि Adsense को Approve होने के लिए मुख्य रूप से 2 चीजें जरूरी होती है पहला है कंटेंट और दूसरा है यूजर फ्रैंडली वेबसाइट। इसके अलावा और भी कई चीजें है जिसे हमने नीचे विस्तार से लिखा है।
Google Adsense लेने के लिए आपके पास पूरी तरह से लॉन्च की गई वेबसाइट होनी चाहिए। Google Adsense अंडर कंस्ट्रक्शन वेबसाइटों को रिजेक्ट कर देता है।

1. आपका डोमेन पहले स्तर का खरीदा हुआ डोमेन होना चाहिए।
आपके पास सबसे पहले तो आपका अपना एक डोमेन होना चाहिए। आप एक सरल डोमेन ही ले जो कि एक शब्द या जिसे सरलता/आसानी से याद रखा जा सके और अगर डोमेन आपके ब्लॉग या वबसाइट से संबंधित है तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है। एक उपडोमेन के साथ आवेदन करने से बचें।
2. आपकी डोमेन आयु कम से कम 6 महीने होनी चाहिए।
Google Adsense के आवेदन के लिए वेबसाइट जितनी पुरानी हो उतना जल्दी ही आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है। लेकिन अगर आपकी वेबसाइट कम से कम 6 महीने पुरानी हो तो आप आवेदन कर सकते है। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि Google इस आवश्यकता पर काफी सख्त नहीं है और अगर Google Adsense Team को पता चलता है कि आपकी वेबसाइट काफी अच्छी है तो वे इसे स्वीकार कर लेते हैं भले ही यह 1-2 महीने पुरानी हो। तो आप कोशिश करें कि आप एक बेहतरीन वेबसाइट बनाए।
3. आपकी वेबसाइट पर अच्छे विजिटर होने चाहिए। कम से कम 100-500 प्रति दिन।
आपकी वेबसाइट पर 100-600 विजिटर रोज आते है तो आपके वेबसाइट के लिए यह अच्छी मानी जाती है और Google Adsense आपका आसानी से approve हो जाएगा।
4. क्वालिटी लेख/आर्टिकल प्रकाशित करना चाहिए।
आपकी साइट पर जितने लेख प्रकाशित हो रहे है आवश्यक है कि उन लेखो की गुणवत्ता अच्छी हो। सुनिश्चित करें कि आप ने जो भी लेख लिखा है वह आपके ऑडियंस को आकर्षित कर रहा हो। इसके लिए आप Google Analytics का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी लेखनी मजबूत नहीं है, तो आप अपना कंटेंट तैयार करने के लिए Upwork या Fiver पर फ्रीलांसरों का उपयोग कर सकते हैं।
5. आपके ब्लॉग का कंटेंट वेबसाइट से संबंधित होना चाहिए।
आम तौर पर लोग कोई वेबसाइट बनाते है तो उस पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के चक्कर में कुछ भी कंटेंट लिखते हैं। इस से होता यह है कि आपकी वेबसाइट पर शुरू में ट्रैफिक तो अच्छा आएगा लेकिन बाद में कम हो जाएगा। क्योंकि मान लो आप घड़ी के किसी वेबसाइट पर जाते है वहां घड़ी के जगह कुछ और मिले तो आप दुबारा उस वेबसाइट पर नहीं जाएंगे।
तो हमेशा अपनी वेबसाइट से रिलेटेड कंटेंट ही डाले।
6. प्रत्येक लेख में कम से कम 600 न्यूनतम शब्द और अधिकतम असीमित होना चाहिए।
वैसे ब्लॉग के लिए शब्दों की संख्या के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई भी लेख लिखते है तो ध्यान दे कि आप प्रत्येक आर्टिकल को कम से कम 600 शब्दों में लिखे, अधिकतम आप कितने भी शब्द में लिख सकते हैं।
7. हर लेख में आपके कीवर्ड का 4/5 गुना उपयोग होना चाहिए।
कीवर्ड वे शब्द और वाक्यांश होते हैं जब कोई इंटरनेट यूजर Google पर सर्च बॉक्स में कोई वर्ड लिखता है तो Google सर्च इंजन उस शब्द से मेल खाते हुए वेबसाइट की लिस्ट आपको दिखता है। तो आप कोई भी लेख अथवा आर्टिकल लिखते है तो आप अपने लेख से संबंधित 4/5 गुना कीवर्ड का उपयोग करे।
8. कीवर्ड घनत्व (Density) 150-350-550 होना चाहिए।
कीवर्ड घनत्व किसी दिए गए वेबपेज पर या आर्टिकल पर आपके आर्टिकल से रिलेटेड कितने कीवर्ड है। यह प्रतिशत के रूप में आर्टिकल के कुल शब्दों के मुकाबले आर्टिकल से रिलेटेड कीवर्ड का रेशों होता है। कीवर्ड घनत्व Search Engine Optimization (SEO) का एक मूलभूत कॉन्सेप्ट है।
9. नियमित रूप से SEO करना चाहिए।
आप अपने पोस्ट को नियमित रूप से SEO करे। इससे आपके पोस्ट Google Search पर आसानी से दिखेंगे।
10. प्रति दिन कम से कम 2/3 लेख प्रकाशित करना चाहिए।
कोशिश करे कि आप हर दिन कम से कम 2/3 आर्टिकल लिखे। इससे आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक मेंटेन रहती है। अगर चाहे तो एक दिन में 4/5 पोस्ट लिख कर अगले दिन के लिए अपने 2/3 पोस्ट को रीशड्यूल कर सकते है। ताकि आप कल कहीं व्यस्त है तो आपका लिखा हुआ पोस्ट ऑटोमैटिक अगले दिन पब्लिश हो जाएगा।
Google Adsense अवैध सामग्री( इल्लीगल कंटेंट) वाली वेबसाइट जैसे कि पायरेटेड कंटेंट, अवैध ड्रग्स, पैराफर्नेलिया, पोर्नोग्राफी, वयस्क सामग्री, हैकिंग या क्रैकिंग ट्यूटोरियल की आवेदन को रद्द कर देता है। तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका कंटेंट अपना स्वयं का होना चाहिए।
मुझे आशा है कि आपको “Google Adsense के आवेदन के लिए कौन से नियम जरूरी है?” के कुछ रोचक तथ्य पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ताकि हम तिकड़म पर और भी रोचक तथ्य भविष्य में ला सकें। तिकड़म की ओर से हमारी हमेशा यही कोशिश है कि हम लोगों तक दुनिया के दिलचस्प तथ्यों से अवगत करा सकें। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो मेरा आपसे अनुरोध है कि आप हमारें YouTube चैनल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें। आप यहाँ टेक्नोलॉजी, सिनेमा और स्वास्थ सम्बंधित आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।