आपने अक्सर दोस्तों से सुना होगा कि उन्होंने फिल्म या सॉफ्टवेयर (Torrent) टोरेंट से डाउनलोड किया है या फिर आपके दोस्तों ने आपको कोई भी फिल्म, गेम या सॉफ्टवेयर टोरेंट से डाउनलोड करने की सलाह जरूर दी होगी।
कुछ लोगों ने आपको टोरेंट से डाउनलोड ना करने की भी सलाह दी होगी क्योंकि इस पर फिल्म, गेम या सॉफ्टवेयर आदि कॉपीराइट कंटेंट होता है।
लेकिन यह आखिर (Torrent) टोरेंट क्या है? क्या (Torrent) टोरेंट से फिल्में, गाने या गेम डाउनलोड करना गैरकानूनी है? इन सब प्रश्नों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

(Torrent) टोरेंट क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
(Torrent) टोरेंट एक बिटटोरेंट प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर किसी भी फाइल को शेयर या डाउनलोड किया जा सकता है। टोरेंट में कोई फिल्म, सॉफ्टवेयर, डाटा या कोई फाइल नहीं होती है बल्कि यह उस फाइल / डाटा की इनफार्मेशन या जानकारी होती है कि वह फाइल या डाटा कहां है और कहां से शेयर किया जा रहा है।
अब आपको लगेगा की अगर (Torrent) टोरेंट सिर्फ डाटा की इनफार्मेशन देता है तो फिर फाइल्स या डाटा कैसे डाउनलोड हो जाता है?
इसे समझने के लिए मान लीजिए अगर एक सर्वर लगा हो जिस पर कई सारे फाइल अपलोड हो तो इसके लिए काफी स्पेस की जरूरत होगी। लेकिन टोरेंट में क्लाइंट (डाउनलोड करने वाला) और सर्वर एक ही कंप्यूटर को बनाया जा सकता है। यानी की अगर मुझे कोई फाइल किसी को भेजनी है तो मैं उस फाइल का लिंक बिट टोरेंट प्रोटोकॉल में बदल कर भेज दूंगा। जिसे कोई भी बिट टोरेंट सॉफ्टवेयर की मदद से डाउनलोड कर सकता है। कुल मिलकर कोई भी आदमी किसी भी फाइल को अपलोड या डाउनलोड कर सकता है।
(Torrent) टोरेंट से जुड़े कुछ शब्द
सीडर (Seeders) : सीडर वह होते है जो दुसरे यूजर को अपने सिस्टम में डाउनलोड हो चुकी फाइल को डाउनलोड करनी की अनुमति देता है।
लीचर (Leechers) : लीचर वह होते हैं जो दुसरे सीडर की फाइल को डाउनलोड कर रहा हो।
पीअर्स (Peers) : पीअर्स वह लोग होते हैं जो P2P नेटवर्क पर किसी फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में शामिल हो।
कहां से टोरेंट फाइल डाउनलोड किया जा सकता है?
आपको इंटरनेट पर पर कई सारी ऐसे वेबसाइट मिल जायेंगे जहाँ से आप टोरेंट फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। The Pirate Bay और RARBG जैसी कई सारी वेबसाइट हैं जहां पर आपको टोरेंट फाइल आसानी से मिल जाते हैं।

क्या (Torrent) टोरेंट इस्तेमाल करना गैरकानूनी है?
इसका सीधे शब्दों में जवाब है हां। (Torrent) टोरेंट का इस्तेमाल फाइल्स को शेयर करने के लिए किया गया था जिसमे डेडिकेटेड सर्वर की जरूरत नहीं होती है। लेकिन दुर्भाग्यवश पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल कॉपीराइट कंटेंट को डाउनलोड करने में होने लगा चाहें वह फिल्में हो, सॉफ्टवेर हो, गेम हो या गाने हो। क्योंकि लोगो को कॉपीराइट कंटेंट डाउनलोड करने के लिए टोरंट पर अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ती है।
पूरी दुनिया में कॉपीराइट कंटेंट की पायरेटेड कॉपी खरीदना और बेचना अपराध और गैरकानूनी है।
अब आप सोच रहे होगे कि कॉपीराइट कंटेंट डाउनलोड करना गैरकानूनी कैसे हो सकता है? इसे समझने के लिए एक फिल्म का उदाहरण लेते हैं। आपको पता ही होगा की एक फिल्म को बनाने में कई करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। उस फिल्म को बनाने में हजारो लोग दिन रात मेहनत करते हैं। अगर वह फिल्म लोग मुफ्त में डाउनलोड करने लगे तो फिल्म निर्माता को काफी नुक्सान उठाना पड़ जायेगा।
सीधे शब्दों में कहूँ तो पायरेसी चोरी है। आप कॉपीराइट वाले किसी भी कंटेंट को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं यह गैरकानूनी है। आप बिना कॉपीराइट वाले किसी भी कंटेंट को टोरेंट से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या (uTorrent) यूटोरेंट या (Bit Torrent) बिट टोरेंट वायरस है?
नहीं, (uTorrent) यूटोरेंट या (Bit Torrent) बिट टोरेंट वायरस नहीं है। यह टोरेंट फाइल को डाउनलोड करने वाली एप्लीकेशन है। इनकी सहायता से ही किसी टोरेंट फाइल को डाउनलोड किया जाता है।
मुझे आशा है कि आपको टोरेंट/ Torrent पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ताकि हम तिकड़म पर और भी रोचक तथ्य भविष्य में ला सकें। तिकड़म की ओर से हमारी हमेशा यही कोशिश है कि हम लोगों तक दुनिया के दिलचस्प तथ्यों से अवगत करा सकें। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो मेरा आपसे अनुरोध है कि आप हमारें YouTube चैनल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें। आप यहाँ टेक्नोलॉजी, सिनेमा और स्वास्थ सम्बंधित आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।