जानिए 5 चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए।
हर किसी की ख्वाइश होती है की उसे हर चीज़ मुफ्त में या सस्ते में मिल जाए। लेकिन कई बार सस्ते के चक्कर में हम अपना ही नुक्सान कर बैठते हैं। हम आपको ऐसी पांच चीजो के बारे में बता रहे है जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए और लेने से पहले 10 बार सोचना भी चाहिए।
1. धूप का चश्मा: चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए
अगर आपको भी डार्क लेंस और फैशनेबल दिखते हैं तो सचेत हो जाए। लोगों को लगता है ज्यादा क्यों खर्च करना जब यह डार्क लेंस आंखो को धुप की तेज़ रौशनी से बचा सकता है। लोग बाज़ार से सस्ते में कोई भी सनग्लास( धुप का चश्मा) खरीद लेते हैं। तो मैं बता दू ऐसा सोचना बिलकुल गलत है और सस्ते धुप के चश्मे आपकी आंखो को काफी नुक्सान पंहुचा सकता हैं।

यह अल्ट्रा-डार्क लेंस आपकी आंखो को बचाने के बदले ज्यादा नुकसान करता है। यह लेंस ज्यादा डार्क होते हैं और यूवी कोटेड नहीं होते हैं इससे आपकी आंखो की पुतलियां कमजोर पड़ जाती हैं। इसलिए आप जब भी धुप का चश्मा खरीदे, ध्रुवीकृत(पोलाराइज) धूप का चश्मा ले जो 100% यूवीए या यूवीबी से सुरक्षा प्रदान करता है। आपका चश्मा पोलाराइज है या नहीं आप चश्मे के स्टीकर पर या टैग पर जानकारी देख सकते हैं।

2. टायर: चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए
गाड़ी पर तो वैसे भी बहुत खर्च आता है। पेट्रोल, रखरखाव, बीमा(इन्शुरन्स) और रजिस्ट्रेशन कई बार अक्सर महसूस होता है कि आपके पैसे बह रहे हैं। तो हम पैसे बचाने के लिए टायर बदलते समय सबसे सस्ता विकल्प यानि की चीनी टायर्स खोजते हैं जो की सस्ते में आ जाते हैं। ऐसे सटे टायर सड़क पर और अत्यधिक शोर करते है इनकी सड़क पर पकड़ कमजोर होती है, गड्ढो या रोकर पर झटके लगते है। टायर विभिन्न मौसम की स्थितियों में बहुत अच्छा नहीं करते हैं। जल्दी ही घिसने और फटने लगते हैं। यहां तक कि कंज्यूमर रिपोर्ट्स ने भी इन लो-ग्रेड चीनी टायरों के बारे में चेतावनी जारी की है।

3. हाउस पेंट: चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए
कम से कम संख्या में कोट में कवरेज प्रदान करने के लिए महंगे पेंट्स का निर्माण किया जाता है, जबकि इकोनॉमी ग्रेड पेंट्स या सस्ते पेंट्स पतले होते हैं, इसका मतलब है कि आपको अधिक कोट लगाने की आवश्यकता होगी। अच्छी कोटिंग के लिए इस पतले पेंट/सस्ते पेंट का इस्तेमाल आपको ज्यादा करना पड़ेगा। मोटे कोट वाले पेंट की तुलना में सस्ते पेंट ज्यादा कोट के लिए आपको अधिक खरीदना पड़ेगा।
अंत में आपका उतना ही पैसा खर्च होगा और समय भी अधिक लगेगा। सामान्य तौर सस्ते पेंट रासायनिक वाष्प घर में उत्सर्जन करते हैं। जो की हमारे लिए नुकसानदायक होता है इन रसायनों में भारी धातुएँ जैसे सीसा, आर्सेनिक, मरकरी आदि होता है जो की हमे नुकसान पंहुचा सकते हैं।

4. बाइक हेलमेट: चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए
बाइक हेलमेट का मूल उद्देश्य दुर्घटना के वक़्त सिर की रक्षा करना है। आम तौर पर देखा गया है की लोग सिर्फ ट्रैफिक चालान से बचने के सड़क के किनारे से 100-300 रुपये में हेलमेट खरीद लेते हैं ताकि ट्रैफिक चालान से बच सकें। लेकिन यह सस्ते हेलमेट दुर्घटना के वक़्त टूट जाते हैं और सर पर गहरी चोट आने से मौत भी हो सकती है। इसलिए हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले और आईएसआई/आईएसओ प्रमाणित हेलमेट ही खरीदे। खासकर जब बात जीवन या मृत्यु की हो।

5. सौंदर्य उत्पाद(मेकअप) या कॉस्मेटिक: चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए
कॉस्मेटिक की बाजार में बाढ़ आ गई है। कई ग्राहक अनजाने में बाज़ार में और अमेज़न जैसी साइटों पर अवैध और नकली और आउट-ऑफ-डेट उत्पादों की खरीद कर लेते है जो की सस्ते में मिल जाता है। इन नकली कॉस्मेटिक में अक्सर सीसा, आर्सेनिक, तांबा और असामान्य रूप से बैक्टीरिया होते हैं। कुछ मेकअप में एस्बेस्टस भी पाया गया है। एस्बेस्टस एक घातक कैंसर पैदा करने वाला एजेंट है जिससे हर साल लाखो लोग मारे जाते कई मौकों पर बच्चों के मेकअप में भी एस्बेस्टस पाया गया है।
आपको कॉस्मेटिक खरीदते वक़्त यह जरूर देखना चाहिये की इन मेकअप आइटम में तालक, तालक पाऊडर या मैग्नीशियम सिलिकेट ना हो। किसी भी संदिग्ध मेकअप आइटम का निरीक्षण करें, वह नकली हो सकते हैं, जैसे कि संदिग्ध दिखने वाली ब्रांडिंग या पैकेजिंग, असामान्य रूप से तेज़ गंध या अजीब बनावट। जब भी संदेह हो इन्हें ना खरीदे।
मुझे आशा है कि “चीज जिन्हें आपको सस्ते में नहीं खरीदना चाहिए“ पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा। आप अपनी प्रतिक्रिया हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ताकि हम तिकड़म पर और भी रोचक तथ्य भविष्य में ला सकें। तिकड़म की ओर से हमारी हमेशा यही कोशिश है कि हम लोगों तक दुनिया के दिलचस्प तथ्यों से अवगत करा सकें। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो मेरा आपसे अनुरोध है कि आप हमारें YouTube चैनल को अपने मित्रों के साथ शेयर करें। आप यहाँ टेक्नोलॉजी, सिनेमा और स्वास्थ सम्बंधित आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।